बड़ी ख़बर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज डेल्ही कैपिटल्स को हराने के बाद केकेआर के सुनील नारायन मुस्कुरा दिए तो उन पर फिक्सिंग का आरोप लग गया।
दरअसल, सुनील नारायन जीतने, हारने, विकेट लेने में, फिफ्टी मारने पर आईपीएल जीतने पर भी कोई रिएक्शन नहीं देते ऐसे में आज जीतने के बाद उनका मुस्कुराना उन्हें महंगा पड़ गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “उनपर लगे आरोप पर सफ़ाई देते हुए भी सुनील नारायण ने कोई रिएक्शन नहीं दिया“।
फ़िलहाल, सुनील नारायण कोहली से रिएक्शन देने की प्रैक्टिस कर रहे ताकि उन पर लगे फिक्सिंग के आरोप ग़लत साबित हो जाएँ।