सर्फ एक्सेल से हाथ धोने के बाद भी नहीं गए खून के दाग, हत्या के आरोपी ने सर्फ एक्सेल कंपनी पर ठोका केस

“सर्फ एक्सेल …दाग अच्छे हैं ” ये डायलॉग तो आपने tv विज्ञापनों पर अनगिनत बार सुना होगा व नुक्कड़ रास्ते पर लगे होर्डिंग में पढ़ा होगा। इस डॉयलोग का अर्थ दरअसल यह है कि अगर सर्फ एक्सेल आप इस्तेमाल करते हो तब आपके लिए दाग अच्छे हैं क्योंकि सर्फ ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग साफ कर देता है इसलिए आपको दाग से डरना नहीं चाहिए। मगर इसी गलतफहमी ने एक आम इंसान को वहशी दरिंदा बना दिया।

जी हां , नालासोपारा से सबको जखजोड कर रख देने वाली घटना सामने आई है , जिसमे रितिक राय नामक युवक ने सर्फ एक्सेल का विज्ञापन देख कत्ल कर दिया। रितिक सर्फ के विज्ञापन से इस कदर प्रभावित था कि उसने सोचा कत्ल कर के भी सर्फ उसे बचा लेगा क्योंकि वह हर दाग यानी सबूत मिटा देगा। मगर उसको शाहरुख खान का डायलाग पता नहीं था की ” यह वो जुर्म है जो छिपता नहीं ”

रितिक ने अतिआत्मविश्वास के चलते अपने चूहे का कत्ल कर दिया और अगके दिन समाज के आम लोगों में गुलमिल गया मगर जब पुलिस रितिक के घर छानबीन करने पहुंची तो उन्होंने रितिक के शर्ट पर चूहे की उल्टी के दाग बरामद किए , जब के रितिक ने वह शर्ट धो कर रखी थी।

इसी दाग के चलते रितिक आज सलाखों के पीछे है , जी हाँ अदालत ने उसे इस संगीन अपराध के लिए अपने हाथ मे सलाखें लिए चलने की सज़ा फरमाई है। और सर्फ एक्सेल से खफा रितिक ने कंस्यूमर कोर्ट में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *