फुटबॉल दुनिया भर में सर्वाधिक खेले जाने वाला खेल है, यूरोप से लेकर एशिया तक इस खेल के लोग दीवाने है पर धीमे धीमे क्रिकेट ने भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है जिस कारण कई फुटबालर भी इस खेल में दिलचस्पी दिखाने लगें हैं।
हाल में ही सिडनी टेस्ट में कई भारतीय प्लेयर्स चोटहिल हुए जिसे देखकर ब्राज़ील फुटबॉलर नेमार काफी प्रभावित हुए। हमारे फाक्सी सवांददाता से बातचीत में नेमार ने बताया कि उन्होंने फुटबॉल खेलना सिर्फ इसलिए चालू किया कि वो ग्राउंड में खेलते हुए इंजर्ड हो अगर पहले मालूम होता कि क्रिकेट में भी ऐसी इन्जरी होती हैं तो आज मैं क्रिकेटर होता, अब मैं फुटबॉल छोड़कर क्रिकेट टीम जॉइन करना चाहता हूँ।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में फैंस नेमार को किसी बाउंसर पर इंजर्ड होके स्ट्रेचर पर पवेलियन जाते देखेंगे।
फाक्सी रिपोर्ट