दोस्तों, WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की बायोपिक के लिए तापसी पन्नू सभी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गई हैं।
आजकल सिर्फ बायोपिक्स के दम पर चलने वाली बॉलीवुड अब खली की बायोपिक बनाएगी, जिसमें खली के रोल करने के लिए तापसी पन्नू सभी की पहली पसंद हैं, खली जैसे दिखने के अलावा, तापसी पन्नू खली की तरह सबको उल्टा जवाब भी देने के लिए जानी जाती हैं।
इतना ही नहीं, Fauxy से बात करते हुए एक डायरेक्टर ने ये भी बताया कि “हमने बहुत से लोगों का ऑडिशन लिया, लेकिन सिर्फ तापसी ही ऐसी हैं जिनका फेस कट से लेकर हेयरलाइन तक सब खली से मिलता है। और खली की तरह उनकी बातें भी आधे समय लोगों को समझ नहीं आतीं”।