#BoycottTanishq का असर : चोर ने बंगले से सभी पैसे – गहने चुराए मगर तनिष्क के गहनों को हाथ भी नहीं लगाया

सोशल मीडिया का आम जनमानस पर कितना असर होता है वो इस घटना से पता चलता है, हाल में ही तनिष्क ज्वैलर्स ने अपने विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोद भराई एक मुस्लिम महिला के द्वारा दिखाया जिससे विराट हिंदुओ की भावना पर तुषाराघात हुआ। सोशल मीडिया में वायरल हुई इस विज्ञापन को लेकर राइट विंग और लेफ्ट विंग में तनातनी हो गई।

राइट विंग जहां इस विज्ञापन को हटाने की मांग करते हुए बॉयकॉट तनिष्क ट्रेंड कर रहा था वहीं लेफ्ट विंग के बेरोजगार बॉलीवुड कलाकर 100 – 50 प्रति पोस्ट/ट्वीट के हिसाब से समर्थन में लगा था जिसकी अगुवाई रुचि कोचका कर रही थी। सुंदर नामक एक चोर जिसका फेसबुक पे रंगीला छोरा के नाम से एकाउंट है और इस ट्रेंड पे कई पोस्ट करके लाइक खा चुका था रात में एक बंगले में चोरी की लिए घुसा।

बंगले के मालिक काफी मालदार पार्टी थी, सुंदर ने सभी कैश और कीमती चीजों को चुराया पर जब उसकी नजर तनिष्क के गहनों पर पड़ी तो उसके अंदर का विराट हिंदू जाग उठा और उसने गहनों पर बॉयकॉट तनिष्क की चिट लगाके सेल्फी खींच ली, अगले दिन जब उसने ये पोस्ट फेसबुक पर डाली तो बंगले के मालिक जो उसकी फ्रेंड लिस्ट में था वो चौंक गया और कमेंट किया अरे bc ये तो मेरे बीबी के गहने है।

बंगले के मालिक ने तुरंत मीम पुलिस को पोस्ट के साथ टैग किया और सुंदर पकड़ा गया
पूंछ ताछ में जब पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट डालने का कारण पूंछा तो सुंदर ने बताया चोर हूँ साहब मगर मेरा ईमान अभी जिंदा है जय महिष्मीति 🚩

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *