यशस्वी जायसवाल से छूटी टीम बस, बस ड्राइवर ने कहा “he was coming too slow”

बड़ी खबर आ रही है ऑस्ट्रेलिया से जहाँ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट मैच से पहले यशस्वी जायसवाल की टीम बस ही छूट गयी जिस पर बस ड्राइवर ने कहा “he was coming too slow”.।

दरअसल , तीसरे टेस्ट के पहले टीम इंडिया गाबा के रावण हो रही थी मगर यशस्वी जायसवाल टीम बस में बैठने के लिए समय से नहीं पहुंचे और फिर टीम ने इस खिलाड़ी को वहीं छोड़ दिया गया. यशस्वी जब बस तक पहुंचे तो टीम बस जा चुकी थी।

फॉक्सी से बात करते हुए जायसवाल ने कहा “बस काफी तेज़ थी, मुझे दिखी नहीं“।

फ़िलहाल, जयसवाल टीम बस में अपनी जगह बनाये रखने के लिए केल राहुल को बस से उतरने के लिए मना रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *