आराम से जीती टीम इंडिया पहला T 20, कोच गंभीर बदलेंगे अगले मैच के लिए टीम

बड़ी खबर आ रही है कटक से जहाँ आज पहले T 20 में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हरा दिया तो कोच गंभीर ने अगले T 20 के लिए टीम बदलने का प्लान बना लिया

दरअसल, आज इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाये जिसमे हाल ही में फिट हुए शुभमन गिल ने दो गेंदों में ताबड़तोड़ चार रन बनाकर रेस्ट करने पवेलियन लौट गए, तेज़ खेल रहे अभिषेक शर्मा को कानून से भी लम्बे हाथ वाले जानसेन ने कैच पकड़ कर पवेलियन भेज दिया, कप्तान सूर्य कुमार यादव जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र ग्यारह गेंदों में 12 रन बना डाले| लम्बे समय के बाद बैटिंग करने आये हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी मार कर कह दिया आज मैं करके आया है और टीम इंडिया ने 176 का टारगेट दिया, जवाब में बैटिंग करने आयी साउथ अफ्रीका के खिलाडियों को पवैलियन जाने की इतनी जल्दी थी कि जिस गेंद में ब्रेविस को बुमराह ने आउट किया वो अंपायर नो बाउल चेक कर रहे थे मगर तब तक ब्रेविस पवैलियन पहुँच कर चाय नाश्ता निपटा चुके थे, और फिर साउथ अफ्रीका 101 रन से हार गयी जिसके बाद कोच गंभीर ने अगले मैच के लिए टीम बदल दी|

फॉक्सी से बात करते हुए प्लेयर ऑफ़ दि मैच हार्दिक पंड्या ने कहा “टेस्ट में साउथ अफ्रीका क्या कहता था. . आज T20 में हम कहते हैं है तू क्या है बे “|

फ़िलहाल, दो विकेट लेने वाले बुमराह अगले मैच के लिए रेस्ट ले रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *