बड़ी खबर आ रही है ऑस्ट्रेलिया से जहाँ भारतीय टीम ने न्यू ईयर की पार्टी जिसमे सिर्फ़ बुमराह और जयसवाल ने कांट्री किया और बाक़ी खिलाड़ी सिर्फ़ पार्टी करने आ गए।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “रोहित शर्मा ने कहा कि उसकी कांट्री कोई और कर दो वो बाद में दे देगा, वहीं कोहली ने लंदन टाइमज़ोन के हिसाब से न्यू ईयर पार्टी करने की बात कही“।
पार्टी का पूरा भार बुमराह और जायसवाल पर रहा और के एल राहुल और पंत ने कहा कि कांट्री नहीं कर पाएंगे मगर पेट्रोल और गाड़ी ले आयेंगे।
फ़िलहाल, टीम इंडिया आईपीएल की म्यूजिक में डाँस कर रही है।