बड़ी खबर आ रही है नागपुर से जहाँ आज टीम इंडिया कोच गंभीर के लीडरशिप में अपना इस साल का पहला T20 मैच जीत गयी|
दरअसल, आज नूज़ीलैण्ड ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी, इंडिया ने नूज़ीलैण्ड के सामने 239 रन का टारगेट रख दिया, ओपनिंग करने आये अभिषेक शर्मा और संजू सेमसन, जहाँ संजू सेमसन ने 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 10 रन बनाये वहीँ, अभिषेक शर्मा ने अंधाधुन 84 रन मारे और अपनी जेब से पर्ची निकालने से मात्र 16 रन से रह गए| कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अपने फॉर्म से बहार दिखे और 22 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर फॉर्म में लौट गए और आउट हो गए| काफी समय बाद टीम में आये रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 44 रन मारकर बताया कि उनके अंदर का फिनिशर आज भी ज़िंदा है| इंडिया ने मैच 48 रन से जीत लिया|
फाक्सी से बात करते हुए कोच गंभीर ने कहा “वन डे टीम से दो खिलाड़ी निकल जाएँ तो वो भी मेरे अंडर में मैच जीतने लगे“|
फ़िलहाल, BCCI, ICC से मांग कर रही है कि One Day को दो T20 इनिंग फॉर्मेट में बदला जाये, ताकि इंडिया वो भी जीत सके|




