जिस मुल्क में खाने के लाले हों, इकोनोमी स्ट्रगल कर रही हो वहां क्रिकेट जैसी छोटी चीज़ों में ख़ुशी ढूंढ़ने वाले पाकिस्तानी, इस विश्व कप में अपनी टीम द्वारा किये गए प्रदर्शन से काफी नाराज़ हैं।
भारत से लगातार सातवीं बार विश्वकप में हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों में बेहद निराशा है जिसका पता हमे सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पाकिस्तानी युवक की वीडियो से भी लगाया जा सकता है।
अभी पाकिस्तानी समर्थक भारत से मिली हुयी हार का दर्द भुला ही रहे थे की २९ जून को पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद अफगानियों ने हारने के बाद पाकिस्तानियो को दौड़ा दौड़ा कर ऐसे पीटा जैसे किसी मराठी ने बिहारी को देख लिया हो।
वैसे अगर पाकिस्तान अब भी विश्वकप में अपनी जगह बनाये रखना चाहता है तो उसे अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चार सौ रन बनाने होंगे और बांग्लादेशी टीम को केवल चौदह रन पे आल आउट करना होगा जो की अडवाणी जी के प्रधानमंत्री बनने की तरह बिलकुल असंभव है।
इन्ही सब कारणों की वजह से पाकिस्तानियों में बेहद गुस्सा है और वो अपनी टीम का स्वागत एयरपोर्ट पर टमाटरों के साथ करना चाहते हैं, लेकिन भारत द्वारा टमाटर का व्यापार बंद होने के कारन ये लगभग असंभव है
यही बात जब केंद्र सरकार को पता चली तो इस दुख की घडी में वे पाकिस्तान का साथ देने को राज़ी हो गए हैं और पाकिस्तान को टमाटर देने के लिए भी राज़ी हो गए हैं मगर यह व्यापर केवल एक दिन के लिए ही वैध है जिसके बाद इस व्यापार को फिर से रोक दिया जायेगा
फिलहाल पूरे भारतवासियों की निगाहें, इंग्लैंड से हार कर कराची लौट रही पाकिस्तान टीम और वहां होने वाले टोमाटीना फेस्टिवल पर टिकी हुयी हैं।