बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम चलाने वाले शख्स के घर लोन की रिकवरी करने गया एजेंट बाहर निकलकर ख़ुद तीन लोग जोड़ने लगा।
दरअसल, नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम चलाने वाला युवक घर के अंदर भी शर्ट पैंट टाई कोट पहने बैठ था और उसने लोन रिकवरी एजेंट को भी इस कदर कन्विंस कर दिया कि वो अपने नीचे तीन लोग जोड़ने लगा।
ग़ौरतलब हो नेटवर्क मार्केटिंग स्कीम चलाने वाले युवक ने डेढ़ लाख का लोन किया था और उसे चुकाने में असमर्थ था ऐसे में लोन रिकवरी एजेंट को उसके घर भेजा गया, लोन रिकवरी एजेंट को युवक ने बताया कि कहाँ डेढ़ लाख के पीछे समय ख़राब कर रहे हो मेरे साथ जुड़ जाओ महीने के नहीं दिन के डेढ़ लाख कमाओगे। और फिर उसे उसके बाद घर से सौ मीटर दूर खड़ी बीएमडब्लू कार को ख़ुद का बताया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए लोन रिकवरी एजेंट ने कहा “गुड मॉर्निंग गुड ईटीएम.. मंज़िल को भूला कर किया तो क्या जिया..”।
फ़िलहाल लोन रिकवरी एजेंट के यहाँ ख़ुद लोन रिकवरी एजेंट आये हैं और वो उन्हें तीन लोग जोड़ने के लिए कह रहा है।