ऑडियंस ने कहा दिनेश कार्थिक को असली थाला तो दिनेश कार्थिक ने शून्य पर आउट हो कर ऑडियंस की बात को सच साबित की

बड़ी खबर आ रही है चिन्नास्वामी स्टेडियम से जहां आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान आरसीबी फैन्स दिनेश कार्थिक रियल थाला पोस्टर लिए खड़े थे और दिनेश कार्थिक भी शून्य पर आउट हो कर आरसीबी फैन्स को सही साबित कर दिया।

दरअसल, विकेट के पीछे से मैच पलटने के लिया अब दिनेश कार्थिक का नाम भी आने लगा है, हालाँकि जल्दी बल्लेबाज़ी करने के लिए आने के कारण कार्थिक अभी भी थाला धोनी से थोड़े पीछे हैं मगर ऑडियंस अब दिनेश कार्थिक में नया थाला देखने लगी है।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए दिनेश कार्थिक के फैन ने कहा “दिनेश कार्थिक असली थाला है, उनके सरनेम में सात लैटर आते हैं जबकि धोनी के सरनेम में बस पाँच लैटर आते हैं”

फ़िलहाल, जनता माँग कर रही है कि दिनेश कार्थिक भी थाला की तरह और नीचे बल्लेबाज़ी करने आयें।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *