दोस्तो, सैयारा फिल्म की ऑडियंस की एक्टिंग देखकर ऑस्कर कमेटी ने उन्हें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया है। दरअसल, जहाँ सैयारा फिल्म के ऐक्टर्स की एक्टिंग घटिया और वाहियात है, वहीं सैयारा देखने गई ऑडियंस की रोती, बिलखती और कपड़े फाड़ने वाली मेथड एक्टिंग देखकर ऑस्कर कमेटी के लोग भी वैसे ही रोने-बिलखने लगे और उन्हें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर दिया। हालाँकि, फ़ॉक्सी से बात करते हुए सैयारा देखने गए निब्बा-निब्बियों ने कहा, “अपन ये छोटे मोटे ऑस्कर अवॉर्ड लेने नहीं जाएँगे जिसका अपन ने कभी नाम भी नहीं सुना, अपने को तो चाहिए बस विमल पान मसाला प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड, आं मेरी जान!”
सैयारा देखने वाली ऑडियंस हुई ऑस्कर के लिए नॉमिनेट
