बड़ी खबर आ रही है भिलाई से जहाँ एक लड़के को उसके घर वाले पाँच साल की उम्र से आईआईटी की तैयारी करवा रहे थे मगर कक्षा ग्यारहवीं में लड़के ने कॉमर्स ले लिये और अपने माता पिता के सपनों पर पानी फेर दिया।
दरअसल, लड़के के पिता मात्र एक नंबर से आईआईटी का कट ऑफ क्लियर नहीं कर पाये थे और उस समय से उन्होंने ठान लिया था कि उनका बच्चा ज़रूर IITian होगा। बच्चे के पैदा होने से पहले ही उसके पिता ने उसका आईआईटी कोचिंग में एडमिशन फॉर्म भर दिया था और फिर इंतज़ार कर रहे थे उसके पैदा होने और पाँच साल के होने का।
बेटे के कॉमर्स लेने की खबर से पिता के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और उन्होंने तुरंत बेटे को बेघर कर दिया, और अपनी पूरी संपत्ति अपने नये होने वाले बच्चे के नाम कर दी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “पिता अब नया बच्चा चाहते हैं जो आईआईटी निकाल कर उनका सपना पूरा कर सके”।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “लड़के ने कहा कि मैं IITian बन भी जाता तो अच्छा IITian नहीं बनता मैं खुश नहीं रहता, जिस पर उसके पिता बोले तेरी ख़ुशी गई तेल लेने”।
फ़िलहाल पिता अपने होने वाले बच्चे के लिए आईआईटी कोचिंग सेंटर ढूँढ रहे हैं।