लड़कों ने लड़ाई के लिए बोला बाहर मिल तो गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के बाहर जाने से पहले लगाया उसे सनस्क्रीन

बड़ी खबर आ रही है नोएडा से जहाँ कुछ लड़कों ने एक लड़की के बॉयफ्रेंड को कहा लड़ाई के लिए बाहर मिल, तो लड़की ने उसे रोकने की जगह बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगा दिया।

दरअसल, लिव-इन रिलेशनशिप में आने के बाद गर्लफ्रेंड ने अपने मुँह तक ना धोने वाले बॉयफ्रेंड को फ़ेसवॉश, स्क्रब, सीरम, टोनर, राइसवॉटर, चारकोल मास्क, नाइट क्रीम आदि दिन-रात लगाकर ऐसा चमका दिया था कि अंधेरे में भी उसकी फोटो लेने के लिए फ्लैश ऑन नहीं करना पड़ता था। ऐसे में जब बॉयफ्रेंड धमकी मिलने पर हॉकी स्टिक लेकर लड़ाई करने बाहर जाने लगा, तो गर्लफ्रेंड ने उसे रोकने की जगह सनस्क्रीन लगा दिया, ताकि धुप में टैन होकर वो उसकी सारी मेहनत बर्बाद न कर दे।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए गर्लफ्रेंड ने कहा, “लड़ाई में लाल-पीला भले ही हो जाए, पर टैन नहीं होना चाहिए,” और वापस जाते फ़ॉक्सी संवाददाता को भी सनस्क्रीन लगा दिया।

फिलहाल, बॉयफ्रेंड पिटकर अस्पताल में भर्ती है जहाँ गर्लफ्रेंड डॉक्टर से उसके चेहरे से पट्टियाँ हटाने को कह रही है ताकि वो उसकी स्किन केयर कर सके।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *