बड़ी खबर आ रही है गुड़गाँव से जहां एक इंजीनियर ने क्रेडिट कार्ड के लिए एप्पलाई किया तो कंपनी ने बैंक स्टेटमेंट देख कर उसको राशन कार्ड भेज दिया।
दरअसल, युवक को नौकरी करते हुए दो महीने ही हुए थे और उसके खर्चे उसकी सैलरी से ज़्यादा हो गये थे जिसके चलते उसने क्रेडिट कार्ड के लिए एप्पलाई किया।
ग़ौरतलब हो जहां अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड वालों का फ़ोन कट कर देते हैं वहीं इंजीनियरिंग युवक का तो क्रेडिट कार्ड वाला ही फ़ोन काट रहे थे।
आख़िरकार जब युवक ने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एप्पलाई किया तो उसकी सैलरी देख कर पहले तो क्रेडिट वाले समझ नहीं पाये कि ऐसे क्रेडिट वार्ड दें या सांत्वना दें और फिर उसको राशन कार्ड दे दिया।
फ़िलहाल, युवक राशन कार्ड की लाइन में लगे क्रेडिट कार्ड वालों को गलिया रहा है।