दोस्तों, आज शाहरुख़ ख़ान के जन्मदिन पर शाहरुख़ ख़ान से ज़्यादा उनके डुप्लिकेट के घर के बाहर भीड़ लग गई। दरअसल, जहाँ बढ़ती उम्र के कारण शाहरुख़ ख़ान खुद अपने डुप्लिकेट लग रहे हैं, वहीं उनके डुप्लिकेट इब्राहिम क़ादरी उनसे ज़्यादा शाहरुख़ ख़ान लगने लगे हैं। ऐसे में लोगों ने कन्फ्यूज़न में इब्राहिम क़ादरी के घर के बाहर ही भीड़ लगा दी। जिसके बाद थोड़ी बहुत भीड़ इकट्ठा करके केक काटने के लिए शाहरुख़ ख़ान को हकला शाहरुख़ के अवतार में आना पड़ा क्योंकि जहाँ शाहरुख़ ख़ान की स्टारडम गिर रही है, वहीं हकला शाहरुख़ की स्टारडम आज भी सातवें आसमान पर है।
शाहरुख खान से ज्यादा उनके डुप्लीकेट के घर के बाहर लगी भीड़




