बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ एक इंजीनियर युवक अपनी पहली सैलरी से दोस्तों को पार्टी देने गया और उसकी पूरी सैलरी मिनरल वाटर में ही ख़त्म हो गयी जिसके बाद उसने दोस्तों को भंडारे में खाना खिलाया ।
दरअसल, इंजीनियर युवक का CTC 3.25 था जिससे खुश हो कर उसने अपने सारे दोस्तों को पार्टी के लिए बुला लिया मगर उसकी इन हैंड सैलरी इतनी कम आयी कि EMI, होम लोन कटने के बाद दोस्तों को रेस्टॉरेंट में मिनरल वाटर पीने के बाद वहां से जाना पड़ा और पास के भंडारे में खाना खाना पड़ा।
फाक्सी से बात करते हुए इंजीनियर युवक के दोस्त ने कहा “देख रहा है आकाश कैसे 3.25 CTC बोल कर हाथ में मूंगफली पकड़ाई जा रही है“।
फ़िलहाल, युवक खाने के बाद दोस्तों को मीठा खिलाने के लिए मंदिर के प्रसाद की लाइन में लगा है।