बेटी के बॉयफ्रेंड से घरवाले हुए ऐसे इम्प्रेस, कि खुद की बेटी को रिजेक्ट कर ढूंढने लगे उसका परफेक्ट मैच

बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से, जहां बेटी के बॉयफ्रेंड से घरवाले इतने इम्प्रेस हो गए कि खुद की बेटी को रिजेक्ट कर बॉयफ्रेंड लिए दूसरी लड़की ढूंढने लगे।

दरअसल, अपनी गर्लफ्रेंड के घरवालों को इम्प्रेस करने के लिए बॉयफ्रेंड क्लीन शेव और साइड पार्टिशन करने लगा, खुद को धार्मिक दिखाने के लिए टीका लगाने लगा और शराब तो क्या, घरवालों के चाय ऑफर करने पर मना करके जल मांगने लगा। हालाँकि, ये प्लान तब उल्टा पड़ गया जब घरवाले उससे ज़्यादा ही इम्प्रेस हो गए और अपनी ही बेटी — जो सुबह 12 बजे उठते ही बिना मुंह धोए चाई माँगती थी- को रिजेक्ट कर दिया और बॉयफ्रेंड की अरेंज मैरिज के लिए एक परफेक्ट लड़की ढूंढने लगे।

फॉक्सी से बात करते हुए बॉयफ्रेंड ने कहा ” मैंने तो खुद को संस्कारी दिखाने के लिए कह दिया था मैं आपका दामाद नहीं बेटा बनना चाहता हूं, इन्होंने सच में बना लिया” l

फिलहाल, लड़की के घरवाले बॉयफ्रेंड के लिए दूसरी लड़की देखने गए हैं , और उन्होंने भी अपनी बेटी को रिजेक्ट कर बॉयफ्रेंड लिए परफेक्ट लड़की धुंडना शुरू कर दिया है l

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *