बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ महीनों से कमरे में बंद बेरोज़गार इंजीनियर बेटे को भूकंप के दौरान बाहर भागता देख पिता पहचान नहीं पाए और चोर समझकर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, बीटेक के 4 साल होस्टल में आवारा दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में निकालने के बाद जब उसकी प्लेसमेंट नहीं हुई तो पिता से बचने के लिए वो अपने कमरे में ही बंद रहने लगा और उसके पिता भी उसके बारे में भूल गए।
लेकिन आज जब भूकंप आने पर जब वो महीनों में पहली बार कमरे से बाहर आया तो उसके पिता उसे पहचान नहीं पाए और चोर समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बेटा भी ख़ुशी-ख़ुशी अरेस्ट हो गया क्योंकि पुलिस से ज्यादा उसे अपने पिता से डर लग रहा था।
फ़ॉक्सी सूत्रों के मानें तो “जेल में उसका उन्ही होस्टल वाले आवारा दोस्तों के साथ मीट-अप हो गया क्योंकि वो सब भी अपने-अपने पिता से बचने के लिए वैसे ही अरेस्ट होकर आए थे“।
फिलहाल, जेल में होस्टल से भी ज्यादा आज़ादी और अच्छा खाना मिलने के चलते वो सब हॉस्टल से भी ज्यादा मौज मार रहे हैं।