बड़ी खबर आ रही है दिल्ली जहाँ एक युवक अपने दोस्त की बॉडी अपने से अच्छी न बनने देने के लिये रोज़ उसे झूठी अच्छी खबरें सुनाता था ताकि दोस्त रोज पार्टी माँगे।
दरअसल, दोनों दोस्त एक ही जिम में जाते थे और दोस्त की प्रोग्रेस युवक से ज़्यादा अच्छी थी। इसी प्रोग्रेस को रोकने के लिए युवक रोज़ अपने दोस्त को अपने बारे में झूठी खबरें देने लगा जैसे कि, आज मेरा प्रमोशन हुआ, आज रिया ने स्टोरी लाइक की, आज 100 रुपये पड़े मिले। आदत से मज़बूर दोस्त हर बात पर पार्टी माँग लेता और फिर युवक उसे जमकर समोसे, चाउमीन और मोमोज खिला के उसकी डाइट बिगाड़ देता।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने दोस्त को सुनाते हुए कहा “डेली प्रोटीन इनटेक पूरा करने का सबसे बेस्ट तरीका है मिक्सी में डालो 100 ग्राम चना।”
फ़िलहाल, युवक दोस्त को इंस्टाग्राम के फ़र्ज़ी फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स की रील भेज रहा है।