बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ एक लड़की ने अपनी शादी के लिए Gemini से बनी फोटो भेजी तो तो लड़के ने भी chatgpt से सैलरी स्लिप बनवा कर भेज दी।
दरअसल, लड़की अपने आपको और सुंदर दिखाना चाहती थी और उसे हाल ही में gemini के ट्रेंड के बारे में पता चला जो लड़कियों को इतना सुंदर बना रहा था जितना भगवान भी नहीं बना पाया ऐसे में लड़की ने भी इसका फायदा उठाते हुए gemini से बनी फोटो लड़के वालों को भेज दी, लड़का जो ख़ुद gemini से बनी दूसरी लड़कियों की फ़ोटो को इंस्टाग्राम में लाइक करके बैठा था उसे तुरंत ट्रेंड पता चल गया और फिर उसने chatgpt से अपनी नक़ली सैलरी स्लिप बनवा के लड़की वालों को भेज दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए लड़के ने कहा “ये AI का ज़माना है, अगर वो सुंदर दिख सकती है तो मैं अमीर क्यों नहीं”।
फ़िलहाल, दोनों के घर वाले AI की मदद से दहेज़ और मुहूरुत निकाल रहे हैं।