बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक लड़की ने अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के केमिकल फार्मूला पढ़-पढ़ के केमिस्ट्री में टॉप कर दिया।
दरअसल, लड़की अपनी स्किन को लेकर बहुत केयरफुल थी और उसे फ़ेस में लगाने वाले हर प्रोडक्ट का केमिकल फ़ॉर्मुला तक याद था जैसे रेटिनॉल, नियासिनामाइड, सैलिसिलिक एसिड, बेंजोयल पेरॉक्साइड, लैक्टिक एसिड आदि, ऐसे में जब उसे अपने केमिस्ट्री पेपर में कुछ समझ नहीं आया तो उसने यही सब लिख दिया और उसने टॉप भी कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “लड़की ने फ़ॉक्सी एंकर की ड्राई स्किन देखकर उसको भी एक फार्मूला बता दिया – हायल्यूरोनिक एसिड“।
फिलहाल, फिजिक्स में पास होने के लिए लड़की इन सब प्रोडक्ट्स के वेट, वॉल्यूम और डेंसिटी याद कर रही है।