बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहाँ एक लड़की के प्यार ठुकराने की वजह से युवक ने UPSC निकाल लिया, लेकिन पढ़ाई के चक्कर में वो उससे इंतकाम लेना ही भूल गया।
दरअसल, प्यार का इज़हार करते हुए युवक ने लड़की के सामने अपना दिल निचोड़ कर रख दिया, लेकिन लड़की ने उसे बेरोज़गार आशिक समझकर रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद युवक मन ही मन ‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी‘ सोचकर IAS की तैयारी में जुट गया। जी-तोड़ मेहनत करके 3 साल में वो UPSC निकालकर IAS तो बन गया, लेकिन पढ़ाई के चक्कर में इंतकाम तो छोड़ो, वो उस लड़की का नाम और शक्ल तक भूल गया।
सक्सेस इंटरव्यू में जब फ़ॉक्सी संवाददाता ने उससे पूछा कि “आपकी सक्सेस के पीछे किसका हाथ है?” तब जाकर कहीं उसे वो लड़की वापस याद आई और वो उससे इंतकाम लेने निकल गया।
फिलहाल, इंतकाम याद करने के लिए युवक बादाम भिगा रहा है।