दोस्तों, बॉर्डर 2 के घटिया VFX से भरे टीज़र पर मेकर्स ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि बाहर पॉल्यूशन होने के कारण उन्हें सबकुछ स्टूडियो के अंदर ग्रीन स्क्रीन पर शूट करना पड़ा।
दरअसल, जहाँ 27 साल पहले बने होने के बावजूद बॉर्डर 1 में टैंक से लेकर फाइटर जेट तक सब असली इस्तेमाल किया गया था, वहीं बॉर्डर 2 में सबकुछ VFX से जनरेट किया गया है, जो कि इतना नकली और घटिया है कि AI जनरेटेड वीडियो भी उसके सामने IMAX में बनी हुई फिल्म लगे। साथ ही जहाँ बॉर्डर 1 में एक्टर्स ने ऐसी परफॉर्मेंस दी थी कि लोग आज भी याद करते हैं, वहीं बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड के लियोनार्डो डि कैप्रियो वरुण धवन ऐसी एक्टिंग कर रहे हैं कि पाकिस्तानी उसे देख हंस-हंस के ही मर जाएंगे, साथ ही सनी देओल गोलियों की जगह पाकिस्तानियों को चिल्ला-चिल्ला कर मारते नज़र आ रहे हैं। जिसके चलते मेकर्स को ये सफाई देनी पड़ी। फिलहाल, टीज़र देखने के बाद ऑडिएंस भी बाहर पॉल्यूशन को देखते हुए घर के अंदर ही रह कर दोबारा बॉर्डर 1 देखने का प्लान बना रहे हैं।
बॉर्डर 2 के मेकर्स ने दी सफ़ाई, कहा बाहर पॉल्यूशन की वजह से सब अंदर ग्रीन स्क्रीन पर किया शूट




