खुद को कभी लाल सिंह चड्ढा का वंशज बताने वाले राघव चड्ढा ने शांति पूर्वक जीवन यापन करने वाले गुजरात वासियों के जीवन में उथल-पुथल मचा दी है। हालिया भाषण बाजी के समय बकर बाजी करते हुए उन्होंने कह दिया कि गुजरात का हर आदमी कर्ज में डूबा हुआ है। इस कारण गुजरात के लोग बहुत परेशान चल रहे हैं।
फॉक्सी रिपोर्टर को इस बयानबाजी के असर से प्रभावित एक घटना की भी जानकारी मिली है। जहां एक आदमी रातों-रात गुजरात से भाग गया। उसे चिंता थी कि कहीं उससे कोई 58000 करोड़ वसूलने ना आ धमके। उसने अपना फोन तो स्विच ऑफ रखा ही है, साथ ही उसके पास आखरी जो 2000 का नोट बचा था उसे वो घर पर छोड़ गया है। कहीं किसी भी चिप से उसे ढूंढ ना निकाला जा सके इसलिए उसने ऐसा किया है।
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एड़ी चोटी का जोर लगा कर पैसे इकट्ठा करने की असंभव कोशिश में लगे हैं, कि पता नहीं कब वसूली शुरू हो जाए। साथ ही कुछ लोग नकली अफसर बनकर पैसे किश्त में वसूली करते भी पकड़े गए हैं।