बड़ी खबर आ रही है दुबई से जहाँ आज भारत पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल हुआ जिसे पाकिस्तान में टेलीकास्ट नहीं किया गया और अब पाकिस्तान टीम पाकिस्तान में विक्ट्री परेड निकालेगी |
दरअसल, मैच टेलीकास्ट ना होने से पाकिस्तानियों को पता ही नहीं चला कि पाकिस्तान हार गयी और पाकिस्तान टीम ने बिना सबूत एशिया कप जीतने का दावा कर विक्ट्री परेड निकलने की तैयारी कर ली, भारत की जीत के वीडियो को पाकिस्तान ने AI जनरेटेड वीडियो बता दिया|
फॉक्सी से बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान आघा ने कहा “boys played well, momentum, centre of gravity“|
फ़िलहाल, पाकिस्तान के खिलाडी 3 – 0 का इशारा करके अपनी आवाम को बता रहे हैं कि उन्होंने एक ही सीरीज में तीन बार भारत को हरा दिया|