बड़ी खबर आ रही है पानीपत से जहाँ एक पीटी टीचर जो हर दिन इंग्लिश टीचर से प्यार से और बच्चों से गुस्से से बात करते थे उन्हें मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर हो गया।
दरअसल, पीटी टीचर बच्चों के साथ हमेशा स्ट्रिक्ट रहते थे मगर इंग्लिश वाली मैम को देख कर पिघल जाते थे, जिसके चलते उनकी दो तरह की पर्सनालिटी हो गई।
फॉक्सी से बात करते हुए डॉक्टर ने कहा “ये काफ़ी सीरियस केस है पीटी टीचर सीटी भी दो तरह की बजाते हैं, एक गुस्से में और एक प्यार में”।
फ़िलहाल, पीटी टीचर इलाज कराने अस्पताल गए हैं जहाँ वो डॉक्टर से गुस्से से और नर्स से प्यार से बात कर रहें हैं।