दोस्तों, मुंबई की एक दुकान में शर्ट खरीदने गए युवक को दुकानदार ने नई शर्ट ट्राई करवाने के दौरान कहा, “सर, बिल्कुल हीरो लग रहे हो।” तो पहले तो युवक काफ़ी खुश हुआ, लेकिन जब उसने पूछा, “कौन सा हीरो?” तो दुकानदार ने हंसी-मज़ाक में कह दिया, “अर्जुन कपूर।” जिसके बाद तो युवक को ऐसा ग़ुस्सा आया कि उसने दुकान में ही आग लगा दी। हालाँकि, दुकानदार ने समय रहते आग बुझा दी और युवक की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुँचा। जहाँ फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “पुलिस ने युवक को पकड़ने के बजाय, मुंबई में मज़ाक करने के जुर्म में दुकानदार को ही अंदर कर दिया“।
दुकान वाले ने युवक को नई शर्ट पहना कर हीरो की जगह बोल दिया अर्जुन कपूर तो युवक ने लगा दी कपड़े की दुकान में आग
