बड़ी खबर आ रही है गुड़गाँव से जहाँ एक सॉफ्टवेर कंपनी के बाहर चाय की दुकान ने उस सॉफ्टवेर कंपनी के रेवन्यू टारगेट को पार कर दिया।
दरअसल, अस्सी इम्प्लॉयज़ की ये कंपनी का कुल एनुअल टारगेट तक़रीबन दस करोड़ था और टारगेट को अचीव करने के लिए इम्प्लॉयज़ पर काफ़ी टेंशन था, टेंशन को दूर करने के लिए ये इम्प्लॉयज़ अक्सर चाय की दुकान में चाय सुट्टा मारते देखे जा सकते थे।
ग़ौरतलब हो इन ऐम्प्लॉयज़ में काफ़ी लड़कियाँ हैं जिनके चक्कर में आस-पास की कंपनियों के लड़के भी चाय पीने आ जाते हैं। चाय की दुकान में इतनी भीड़ हो जाती थी कि चाय वाले को उन्हीं सॉफ्टवेर इंजीनियर्स में दो लोगों को नौकरी पर रखना पड़ा। चाय वाले ने पहले तिमाही में ही कंपनी का टारगेट पार कर लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सॉफ्टवेर इंजीनियर जो कि अब चाय की दुकान में काम करता है उसने कहा “ये मेरा प्रमोशन है, यहाँ बस सैलरी ज़्यादा नहीं है बल्कि मैं कोफाउंडर भी हूँ”।
सॉफ्टवेर कंपनी के मालिक को चाय वाले के रेवन्यू को देख कर टेंशन हो गया फ़िलहाल वो उसी चाय की दुकान पर टेंशन दूर करने के लिए चाय और सुट्टा मार रहा है।