चोर Zudio के कपड़े पहन के चोरी करने के बाद घुस जाता था भीड़ में, पुलिस अनेक लोगों को वही Zudio के कपड़े पहने देख खा जाती थी चकमा

बड़ी खबर आ रही है जबलपुर से जहाँ एक चोर Zudio के कपड़े पहनकर चोरी करने के बाद भीड़ में घुस जाता था, जहाँ पुलिस बहुत से लोगों को वही Same Zudio के कपड़े पहने देख कंफ्यूज हो जाती और वो बच जाता।

दरअसल, हर छोटे-बड़े शहर में Zudio के शोरूम खुलने के कारण आजकल हर तीसरे आदमी के कपड़े मैच हो रहे हैं। चोर ने इसी आपदा को अवसर में बदलते हुए पुलिस को चकमा देने के लिए Zudio के कपड़े पहनकर ही चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस जब भी उसके पीछे पड़ती, वो भीड़ में घुस जाता जहाँ बहुत से लोगों को वही Same Zudio के कपड़े पहने देख पुलिस कंफ्यूज हो जाती और वो बच जाता।

फाक्सी सूत्रों की माने तो “चोर चोरी कर-कर के इतना अमीर हो गया कि उसमें अहंकार आ गया और वो Zudio के कपड़े छोड़, Zara और H&M के महंगे कपड़े पहनने लगा, जिसके चलते वो पकड़ा गया“।

फिलहाल, जेल में सबके मैचिंग कपड़े देख चोर दूसरे कैदियों से पूछ रहा है, “भाई, तुम सब भी Zudio से ही कपड़े खरीदते हो क्या?”

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *