बड़ी खबर आ रही है फ़रीदाबाद से जहाँ दो चोर जब बाइक चोरी करने आये तो उन्होंने पहले से हेलमेट पहन रखा था जिसको देख कर ट्रैफिक पुलिस ने दोनों चोरों को सराहा और उनके कॉन्फिडेंस के लिये उन्हें सबासी भी दी।
ग़ौरतलब हो दोनों चोर क़ानून का बहुत सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि क्योंकि वो चोर हैं, वो ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के हक़दार नहीं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “चोरों ने बताया कि हालाँकि उनके पास ख़ुद की कोई गाड़ी नहीं है मगर फिर भी उन्होंने टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ट्रक, ट्राली जेसीबी इत्यादि के लाइसेंस बनवा रखा है कि कब क्या चोरी करने का मौक़ा मिल जाये”।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “एक बार चोर कार चोरी करते सिर्फ़ इसलिए पकड़े गये थे क्योंकि उनको कार का सीट बेल्ट लगाने में ज़्यादा समय लग गया था”।
फ़िलहाल दोनों चोर पायलट के लाइसेंस के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।