बड़ी खबर आ रही है नवी मुंबई से जहां Coldplay के कंसर्ट के लिए स्टेडियम और आस पास के होटलों के बाद अब स्टेडियम के पास वाले पेड़ों की भी बुकिंग हो गई है।
दरअसल, इंग्लिश बैंड Coldplay का कंसर्ट अगले साल जनवरी में होगा, जिसकी टिकट बुकिंग रविवार को शुरू हुई और सेकेंडों में ही सोल्ड आउट हो गई। जिसके बाद लोगों ने स्टेडियम के आस-पास के होटल, बिल्डिंग की खिड़कियाँ और अस्पताल तक की बुकिंग कर दी।
कोल्डप्ले के लिए दीवानगी इस हद्द तक है कि अब लोगों ने स्टेडियम के आस पास के पेड़ों की बुकिंग कर दी और कुछ फैन्स तो अभी से पेड़ों में चढ़ गये।
कंसर्ट के चार महीने पहले से पेड़ों में चढ़े लोग अब वहीं अपना घर बना रहे हैं और रस्सी की मदद से उन तक खाना पहुँचाया जा रहा है।
ऐसे ही पेड़ में चढ़े एक कोल्ड प्ले फैन ने फ़ॉक्सी से बात करते हुए कहा “कोल्डप्ले को लाइव सुनने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ, फिर चाहे मुझे चमगादड़ की तरह पेड़ में उल्टा लटकना ही क्यों ना पड़े”।
फिलहाल, कोल्डप्ले फैन्स स्टेडियम के पास वाले सुलभ सौचालय में सीट के लिए अपास में लड़ रहे हैं।