विराट के स्ट्रेट ड्राइव से लेकर ट्रक ड्राइवर की ड्रंक ड्राइव तक में आर्थिक मंदी खोजने वाले दी वायर रिपोर्टर को पिछले दिनो मुँह की खानी पड़ी। जब उसने ख़ाली शमशान का विडीओ निकाल यह कहा कि मंदी के कारण लोग मरने से भी डर रहे है।
पूरी जानकारी के लिए हमने दिल्ली के मशहूर शमशान घाट ‘स्वर्गधाम शमशान’ घाट के पंडित मणिरतनम से बात की। उन्होंने बताया “शनिवार सुबह आठ बजे रविश नामक एक युवक शमशान के अंदर आया। पूछने पर उसने बताया कि वो दी वायर का रिपोर्टर है और किसी काम से आया है। हमने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन उसने फिर बस्ते से अपना कैमरा निकाला और रिपोर्टिंग चालू कर दी। उसने कहा देखिए मोदी सरकार में आर्थिक स्थिति का ऐसा बुरा हाल है कि शमशान भी ख़ाली पड़ा है। लोग मरने से डर रहे है कि कहीं चंदन की लकड़ी और घी का ख़र्चा ना बढ़ जाए।
इसके बाद आस-पास खड़े और लोगों ने उसका कैमरा छीना और उस से ऐसा बंद करने को कहा क्यूँकि शमशान ही एक अकेली शांति की जगह है। लेकिन वो नहीं माना और इसे फ़्रीडम ऑफ़ इक्स्प्रेशन बताने लगा। बस फिर हमसे रुका नहीं गया और हमने उसे पीट दिया। हालाँकि बात आगे बढ़ने से पहले स्थानीय लोगों ने आकर उसे बचा लिया”।
सूत्रों की माने तो पब्लिक के इस ग़ुस्से के बाद रिपोर्टर वहाँ से निकल तो गया लेकिन अच्छा हुआ उसका कैमरा वहीं छूठ गया वरना हमें एक और ऐसा मनगढ़त आर्टिकल पढ़ना पढ़ जाता।