बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ एक युवक द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर को देख कर इतना भावुक हो गया कि वो वैक्सीन की चौथी डोज़ लगवाने वैक्सिनेशन सेंटर पहुँच गया।
ग़ौरतलब हो, द वैक्सीन वॉर भारत के साइंटिस्टों द्वारा अनेकों मुश्किलों और कमियों के बावजूद ख़ुद की वैक्सीन बना कर देश के करोड़ों लोगों को बचाने पार आधारित है। लगभग तीन मिनट का ट्रेलर आपके आखें नम कर देता है।
सा ही हुआ भोपाल के युवक के साथ। फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने बताया कि “हमारे वैजीनिकों ने इतनी मेहनत से वैक्सीन बनाई है, हम उनके लिए एक और डोज़ तो ले ही सकते हैं”
वैक्सिनेशन सेंटर द्वारा वैक्सीन लगाने से मना करने के बाद युवक वैक्सीन की दो शीशी ले कर भाग गया। फ़िलहाल युवक यूट्यूब से वैक्सीन लगाना सीख रहा है।