नए साल के दूसरे दिन भी जिम पहुँचा युवक, जिम की जगह पर कुछ भी ना मिलने पर पहुँचा थाने

बड़ी खबर आ रही है फरीदाबाद से जहाँ एक युवक नए साल के दूसरे दिन भी जिम पहुँच गया मगर जिम की जगह पर कुछ भी ना मिलने पर पुलिस थाने चला गया।

दरअसल, नए साल में हर कोई जिम जाने की सोचता है और फिर पहले दिन के बाद कभी नहीं जाता इसको आपदा में अवसर समझते हुए एक आदमी ने एक दिन का जिम खोल लिया और लोगों से महीने और साल भर की फीस लेकर गायब हो गया।

पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जिम ओनर ने कहा “कोई पागल ही होगा जो दूसरे दिन भी जिम जाये, मैंने तो एक दिन के लिए इक्विपमेंट रेंट पर लिया यहा और पहले दिन सबसे लेग्स करवा दिए की दूसरे दिन किसी की हिम्मत ही ना हो आने की”।

फिलहाल, जिम ओनर एक दिन के जिम के कमाए पैसों से ही अपनी जमानत करा रहा है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *