बड़ी खबर आ रही है सूरत से जहाँ एक युवक घर वालों से सट्टे के नाम पर पैसे ले कर शेयर मार्केट में लगाता था जिसका पता चलते ही घर वालों ने उसे बेघर कर दिया।
दरअसल, पिछले कई महीनों से शेयर मार्केट में लोगो का भारी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते युवक ट्रेडिंग के लिए घर वालों से आईपीएल में सट्टे का झूठ बोलकर पैसे लिया करता था। हालांकि उसकी पोल तब खुल गयी जब उसने घर वालों को बताया कि उसने RCB पर पैसा लगाया है मगर RCB के जीत के बाद भी दुखी था और उसी दिन मार्केट भी गिरा था।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक के पिता ने कहा ” अगर सट्टा गलत होता तो सरकार बैन न कर देती, हमारा कुछ भला सोच कर ही चालू रखा होगा ना।”
फ़िलहाल, बेघर युवक ने घरवालो को खुश करने के लिए घर को ही सट्टे पे लगा दिया है।