बड़ी खबर आ रही है आगरा से जहाँ वैलेंटाइन डे पर डेट के लिए desperate युवक पूरा वैलेंटाइन वीक अपनी क्रश को ख़ून से लव लेटर लिखता रहा। लेकिन जब क्रश राज़ी हुई तो वो खुद ख़ून की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती हो गया।
दरअसल, सालों से सिंगल रहकर थक चुके युवक ने इस वैलेंटाइन्स वीक कसम खाई की वो इस बार वैलेंटाइन्स डे पर डेट पर जा के रहेगा और अपनी क्रश को ख़ून से लव लेटर लिखकर भेजने लगा। जो पढ़कर उसकी क्रश डेट के लिए तो मान गई। लेकिन उसका “हां” सुनते ही युवक को चक्कर आ गए, जिसे देख पहले तो सबको लगा कि ये प्यार की खुमारी है, लेकिन अस्पताल जाकर पता चला कि ये तो कम ख़ून की बीमारी है और वो भर्ती हों गया।
अपने पास खून की कमी होने पर फ़ॉक्सी से “युवक ने Fauxy संवाददाता से ही एक बोतल ख़ून माँग लिया ताकि वो अपनी क्रश को फिर से ख़ून से लेटर लिखकर बता सके कि वो डेट पर नहीं आ पाएगा“।
फिलहाल, युवक उसे चढाने के लिए रखे ख़ून से नर्स को लव लेटर लिख रहा है ताकि उसका वैलेंटाइन डे अस्पताल में ही मन जाए।