बड़ी खबर आ रही है चंडीगढ़ से, जहाँ खाली पेट एग्जाम देने गए एक युवक की, इनविजिलेटर को चाय-समोसे खाते देख भूख से ऐसी हालत खराब हुई कि वो क्वेश्चन पेपर ही खा गया।
दरअसल, युवक खाना-पीना सब भूलकर एग्जाम की तैयारी कर रहा था और सुबह भी बिना नाश्ता किए ही एग्जाम देने चला गया था। ऐसे में जब एग्जाम के दौरान उसने इनविजिलेटर को मज़े से चाय की चुस्कियों के साथ चटनी में डुबा-डुबाकर समोसे खाते देखा तो उसकी भी लार टपकने लगी, जिससे उसकी पूरी आंसरशीट गीली हो गई। जिसके बाद उससे भूख बर्दाश्त नहीं हुई और वो अपना क्वेश्चन पेपर ही खा गया।
फौक्सि से बात करते हुए “भूखा युवक फौक्सि का ही माइक खाने लगा”।
फिलहाल, युवक अगले परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई-लिखाई छोड़ पेट भरकर खाना खा रहा है।