दोस्तों, सैफ अली खान की नई फिल्म ज्वेल थीफ आने के बाद उन पर दोबारा अटैक होने के चांस इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी सलमान खान से भी ज़्यादा बढ़ा दी है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर आई सैफ की ये नई फिल्म इतनी घटिया, वाहियात, बकवास, बर्बाद और बेहूदा है कि उसे देखने के बाद किसी का भी सैफ अली खान पर अटैक करने का मन कर जाएगा। हालांकि, फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं जिनकी ऐक्टिंग ने थोड़ा बहुत फिल्म को अच्छा बनाया है, जिस कारण फिल्म में तो वह विलेन हैं लेकिन दर्शकों के लिए हीरो से कम नहीं। हालांकि, फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सैफ अली खान ने ये घटिया मूवी इसलिए बनाई है ताकि लोग उनके बेटे के फिल्म के नाम पे किया हुआ नादानिया नाम का कांड भूल जाएं और उसे ट्रोल करना बंद कर दें“।
“ज्वेल थीफ” देखने के बाद सैफ पर दोबारा अटैक होने का खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी
