इस साल आख़िरी चार टीमों का होगा प्ले ऑफ

बड़ी ख़बर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ आज पॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही सीएसके ने सबसे ऊपर चल रही गुजरात को हरा दिया तो आईपीएल कमेटी ने तय किया कि इस साल प्ले ऑफ आखिरी चार टीमों में होगा ।

दरअसल, प्ले ऑफ में पहुंची टीमें बाहर हुई टीमों से बुरी तरह हार रही है, पहले लखनऊ ने गुजरात को हराया, दिल्ली ने पंजाब को हराया, हैदराबाद ने आरसीबी को और आज सीएसके ने गुजरात को जिसे चलते लोगों को बाहर हुई टीमों का मैच देखने में ज़्यादा इंटरस्ट बन गया।

फाक्सी से बात करते हुए आईपीएल कमेटी ने कहा कि “इस साल RCB प्लेऑफ़ में पहुंच गई, इसलिए हमने प्लेऑफ़ की टीमें ही बदल दीं।”

फ़िलहाल, धोनी आईपीएल ट्रॉफी उठाने की तैयारी कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *