बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ तीन दोस्त चाय पीने निकले और हर चाय की दुकान पर और अच्छी चाय, और अच्छी चाय बोलते- बोलते असम चाय बागान पहुंच गए।
दरअसल, तीनों दोस्त एक ही बाइक में चाय पीने निकले थे और अच्छी चाय पीना चाहते थे ऐसे में जब उन्हें एक दो चाय की टपरी में चाय पी कर मज़ा नहीं आया तो वो और अच्छी चाय के लालच में और आगे और आगे बोलते-बोलते असम के चाय बागान में ही पहुंच गए और फिर खुद चाय की पत्तियां तोड़ कर चाय बना कर पी ली।
फॉक्सी से बात करते हुए “दोस्तों ने फॉक्सी संवाददाता को भी अच्छी चाय पिलाने का बोलकर अपनी बाइक पर बिठा लिया“।
फिलहाल, चारों उसी बाइक पर बैठे-बैठे और अच्छी चाय की तलाश में बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल पहुँच गए हैं।