दोस्तों, ऑस्ट्रेलिया टीम की हैवानियत देखने से बचने के लिए युवक एक दीवाने की दीवानियत देखने गया लेकिन वो देखने के बाद वो कोहली से भी ज़्यादा डिप्रेस्ड हो गया।दरअसल, एक दीवाने की दीवानियत के मेकर्स ने सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है और जहाँ सैयांर छपरीयों के लिए बनाई गई थी, वहीं एक दीवाने की दीवानियत जेबकतरों और चैन स्नैचर्स के लिए बनाई गई है क्योंकि बस वही ऐसे बिन सिर-पैर की दीवानगी कर सकते हैं। फिल्म इतनी घटिया, वहियात, बकवास, बर्बाद, बोरिंग और इलॉजिकल है कि इसमें सोनम बजवा को देखने के बाद तो आपका उन पर से भी क्रश चला जाएगा। ये फिल्म देखने के बाद आप भी वैसा ही फील करेंगे जैसा कि कोहली अभी कर रहे होंगे और विश करेंगे कि काश आपको भी रोहित की तरह भूलने की बीमारी होती। लेकिन अगर आपको फिर भी ये फिल्म देखनी है तो भाई जल्दी से जाओ और टिकट के पैसों के लिए किसी की जेब काटो।
ऑस्ट्रेलिया की हैवानियत देखने से बचने के लिए युवक गया एक दीवाने की दीवानियत देखने




