बड़ी खबर आ रही है उज्जैन से से जहाँ एक युवक दोस्तों के साथ काउंट्री से बचने के लिए ख़ुद को गरीब बताता था मगर उसकी पोल तब खुल गई जब उसने दोस्तों के काउंट्री से ली आइस क्रीम का ढक्कन बिना चाटे फेंक दिया।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक के दोस्तों को पहले भी युवक की गरीबी पर शक हुआ था जब उसने बिना चाटे मग्गी की प्लेट धोने के लिए रख दी थी“।
फ़िलहाल, युवक दोस्तों का भरोसा जीतने के लिए आइसक्रीम का फेंका हुआ ढक्कन ढूँढ रहा है।