बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक युवक ने रात भर रील्स देखने की आदत छुड़ाने के लिए जल्दी सोना शुरू किया तो उसे सुबह जल्दी उठ कर रील्स देखने की आदत लग गयी
दरअसल, युवक इस कदर रील्स का दीवाना था कि वो ऑफिस से आते ही रील्स देखने लगता था और तब तक देखता था जब तक या तो उसका सुबह का अलार्म न बज जाये या फिर इंस्टाग्राम खुद उसके हाथ न जोड़ ले कि अब रील्स ख़त्म हो गयी हैं, ऐसे में खुद की आदत से परेशान युवक ने तय किया कि वो जल्दी सोयेगा, मगर फिर वो सुबह जल्दी उठ कर रील्स देखने लगा
फाक्सी से बात करते हुए इंस्टाग्राम रील्स हेड ने कहा “इतनी तो लोग रील्स बना नहीं पा रहे हैं जितनी ये देख ले रहा है“|
फ़िलहाल, युवक सुबह सुबह रील्स देखने की आदत छुड़ाने के लिए देर से उठने की आदत बना रहा है|