बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक डॉक्टर अपने क्लिनिक में मरीज़ बढ़ाने के लिए ख़ुद मोमोस और चाइनीज़ का ठेला लगाता था।
दरअसल, डॉक्टर अपने क्लिनिक में मरीज़ों की संख्या बढ़ाना चाहता था, मगर पास में ही जिम और पार्क होने के चलते आस-पास के अधिकतर लोग स्वस्थ थे, और फिर डॉक्टर को सूझा कि अगर वो यहीं पर जंक फ़ूड का ठेला लगाले तो लोग बीमार भी पड़ेंगे और आलसी भी होंगे, और फिर वो ना जिम जाएँगे ना पार्क में टहलने।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “डॉक्टर की स्कीम काम भी कर गई और महीने भर में उसके क्लिनिक में मरीज़ों की संख्या दुगुनी हो गई। हालाँकि डॉक्टर की पोल तब खुल गई जब उसने एक मरीज़ को गलती से दवाई की जगह एक प्लेट मोमोज खाने को कह दिया”।
फ़िलहाल, डॉक्टर पुलिस की गिरफ़्त में है और वहाँ पुलिस वालों को दूसरे अपराधियों को डंडे मारने के लिए कह रहा है ताकि वो लोग उसके क्लिनिक में इलाज करवाने आयें।