दोस्तों, अपने मोदी विरोधी फैंस को खुश करने के लिए दिलजीत दोसांझ ने मोदीजी के यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया। दरअसल, मोदीजी से मिलने पर दिलजीत ने मोदीजी को फ्री में गाना सुनाया, जिसका वीडियो बनाकर मोदीजी ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया। जिसे देख दिलजीत के मोदी विरोधी फैंस, जो उन्हें भी मोदी विरोधी मानकर ही उनला सपोर्ट करते थे, खून के आँसू रोने लगे और दिलजीत को ही गालियाँ देने लगे। जिससे घबराकर दिलजीत ने उन्हें शांत करवाने के लिए मोदीजी के चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया। हालाँकि, फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “यूट्यूब ने वो वीडियो ये कहकर डिलीट करने से मना कर दिया कि इस वीडियो में मोदीजी भी तबला बजा रहे हैं, जो ओरिजिनल सोंग में नहीं है जिस वजह से कॉपीराइट नहीं लगेगा“।