बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान से जहाँ आज तीसरा मैच बारिश और बुरी व्यवस्था के चलते रद्द हो गया जिसके बाद टूर्नामेंट से बाहर हो कर खाली बैठे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिच सुखाने के काम पर लगा दिया है।
दरअसल, इस साल चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान होस्ट कर रहा है और पाकिस्तान की व्यवस्था ऐसी है की बारिश बंद होने के बाद भी पानी बाबर आज़म से ज़्यादा देर तक पिच में टीका रहता है।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “पाकिस्तान का नाम और ख़राब ना हो इसलिए अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ख़ुद पिच में जा कर अपने मुँह में पानी भर कर पानी मैदान के बहार फेंकेंगे“।