बड़ी खबर आ रही है मैनचेस्टर से जहाँ चौथे टेस्ट के पाँचवे दिन जड़ेजा और सुंदर ने टिक के बल्लेबाज़ी की तो बेन स्टोक्स अपना ऑल-राउंडर का रिकॉर्ड बचाने के लिए जड़ेजा से की ड्रॉ की सिफारिश करने लगे।
दरअसल, आज जड़ेजा ने शतक मार के ना केवल मैच को ड्रा करवाया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि वो आज के दौर के सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर हैं, यही देख कर बेन स्टोक्स ने जडेजा को शतक से रोकने के लिए हाथ बढ़ाया और कहा “मेरी पॉवर मत भूल तू” मगर जडेजा ने भी हाथ मिलाये बिना जवाब दिया “मुझे याद रखने की जरूरत नहीं”।
फ़िलहाल, जडेजा की अच्ची परफॉरमेंस को देखते हुए गौतम गंभीर उन्हें भी रिटायर होने को कह रहें हैं।