दोस्तो, टॉक्सिक का टीज़र देखकर ये लगता है कि एनिमल और केजीएफ के बीच जबरदस्त सेक्स हुआ और उससे जो पैदा हुआ वो है फिल्म टॉक्सिक।फिल्म की डायरेक्टर, गीतू मोहनदास ने फीमेल इन मेल-डॉमिनेटेड फील्ड वाले ट्रेंड को ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया और टीज़र ही इतना टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी से भरा हुआ बना दिया, जो संदीप रेड्डी वांगा अपने सपनों में बनाने की सोचते होंगे।हालांकि फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “गीतू मोहनदास ने अभी भी सोशल्ली कॉन्शस सिनेमा बनाना नहीं छोड़ा है, और इस फिल्म से वो बताना चाहती हैं कि टॉक्सिक मेल इतना टॉक्सिक बिहेव क्यों करते हैं।इसलिए उन्होंने यश को गाड़ी में सेक्स करते दिखाया है, जिनका काम 10 सेकंड से भी कम में हो जाता है और उसको ओवरकम्पेन्सेट करने के लिए वो फिर सिगरेट, गन्स और वायलेंस का सहारा लेते हैं“।फिल्म 19 मार्च को धुरंधर 2 के साथ रिलीज़ होने वाली है, और जहाँ धुरंधर 2 में आदित्य धर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रेमियों को एक्सपोज़ करेंगे, वहीं टॉक्सिक फिल्म से गीतू मोहनदास वॉना-बी अल्फा मेल्स को एक्सपोज़ करने वाली हैं कि वो आख़िर ऐसी हरकतें करते क्यों हैं।
Toxic Teaser Review




